Vladimir Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलना चाहते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Shivkishore | Thursday, 20 Feb 2025 09:10:29 AM
Vladimir Putin: Russian President Vladimir Putin wants to meet US President Trump

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और रूस के बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे है। डोनाल्ड ट्रंप के पहले वाले कार्यकाल में भी कुछ खास देखने को नहीं मिला। लेकिन इस कार्यकाल में जब से ट्रंप ने पद संभला हैं रूस और अमेरिका पास आते दिख रहे है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहते हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने यह कहा कि इस बैठक के लिए उचित तैयारी की जरूरत है, ताकि इसका कुछ नतीजा निकल सके। पुतिन ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, मैं (ट्रंप के साथ) बैठक करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि इससे परिणाम मिलें। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप से मिलने पर खुशी होगी। 

पुतिन का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों की बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के तरीकों पर चर्चा की गई। 

pc- reuters.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.