- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने अन्तिम चरण में पहुंच चुका है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में पर्पल कैप के लिए भी जंग रोचक हो चुकी है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को ये कैप दी जाती है। अभी इस पर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा है।
वह अभी तक टूर्नामेंट के अपने दस मैचों में सर्वाधिक 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/41 रहा है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर आरसीबी के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड है। वह भी दस मैचों में 18 विकेट हासिल कर चुके हैं।
आज आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। जोस हेजलवुड के पास आज पर्पल कैप पर कब्जा करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें केवल दो विकेट की जरूरत होगी। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/33 रहा है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज टी बोल्ट है, जिन्होंने 11 मैचों 16 विकेट हासिल किए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें