- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। खबर ये है कि तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं।
खबरों के अनुसार, तेज गेंदबाज मयंक यादव लुंबर स्ट्रेस इंजरी से हाल ही में उभरे हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास प्रारम्भ किया था। इस तेज गेंदबाज को गत वर्ष अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
इसके बाद से ही वह रिहैब से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से मयंक क्रिकेट में वापसी की तारीख नहीं बताई गई है। हालांकि माना जा रहा है कि गेंदबाजी कार्यभार के साथ वो फिटनेस के सभी मापदंड पार करने पर वह आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि मयंक यादव को आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
PC: radarr, espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें