IPL2025 : मुंबई इंडियंस के सामने राजस्थान ने डाले हथियार, 100 रनों से मिली हार के साथ प्लेऑफ का सफऱ लगभग खत्म...

Trainee | Thursday, 01 May 2025 11:25:49 PM
IPL 2025 Rajasthan surrendered against Mumbai Indians, playoff journey almost ended with defeat by 100 runs

इंटरनेट डेस्क। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को हराकर लगातार छठी जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबजाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की 116 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने पूरे मैच को एकतरफा बना दिया। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने टीम का स्कोर 217 तक पहुंचा दिया। मैट के दौरान RR कभी लय में नहीं लगी। । अंतिम मैच के हीरो रहे सलामी वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, वे शून्य पर आउट हो गए, वहीं यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए। 217 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के पावरप्ले में ही पांच विकेट गिर गए। इसके बाद से यह औपचारिकता बन गई क्योंकि MI ने 100 रनों से अपनी जीत पक्की की।

 प्लेऑफ की दौड़ से भी लगभग बाहर

राज्स्थान की टीम प्लेऑफ की दौ़ॉ से भी लगभग बाहर हो गई है। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। हालांकि मैच में शुरू से ही मुंबई इंडियंस ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। राजस्थान को एक बार फिर से पहले विकेट के लिए 12वें ओवर तक का इंतजार करना पड़ा। मुंबई के लिए दोनोॆ सलामी बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ा औऱ टीम को एक मजबूत शुरूआत दी। दूसरी ओर बीते मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से चेज करने वाली राजस्थान की टीम अपने हथियार डालती हुई नजर आई। 

करण शर्म और बोल्ट को मिले 3-3 विकेट

217 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम 117 रनों पर ही सीमट गई। मुंबई के लिए बोल्ट और करण शर्मा से सर्वाधिक 3-3 विकेट मिले। वहीं बुमराह एक बार फिर से 2 विकेट लेने में कामय़ाब हो गए। एस मुकाबले की हार के साथ ही अब राजस्थान के लिए 2025 के प्लेऑफ का सफऱ खत्म हो गया है। चेन्नई के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली राजस्थान दूसरी टीम बन गई है। 

PC: Hindustan Times



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.