IPL 2025 : शेफर्ड के बल्ले ने उगला आग, सबसे तेज अर्द्धशतक का बना दिया रिकॉर्ड...

Trainee | Saturday, 03 May 2025 09:48:57 PM
IPL 2025 : Shepherd's bat spewed fire, broke the record of fastest half-century

इंटरनेट डेस्क। जैसे-जैसे आईपीएल अपने प्लेऑफ मुकाबले के करीब पहुंच रहा है वैसे-वैसे इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर से बेंगलुरु ने 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि एक समय में ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु की टीम 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज मूल के रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी पारी खेलते हुए आरसीबी की टीम को 213 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचा दिया। शेफर्ड की इस पारी ने उन्हें आईपीएल 2025 ही नहीं बल्कि इसके इतिहास के पन्नों में भी शामिल कर लिया है। 

सबसे तेज अर्शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ...

रोमारियो शेफर्ड का आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज और शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है बल्कि उसके पहले भी तीन बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। RCB ही नहीं आईपीएल के इतिहास में भी उनका नाम शामिल हो गया क्योंकि अब तक आईपीएल में सबसे तेज अर्शतक 14 गेंद में ही बनाया गया है। 

इसके नाम है सबसे तेज अर्द्धतक का रिकॉर्ड 

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम पर है। 2023 में यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ खेलते हुए मात्र 13 गेंद में 50 रन बना दिए थे। इसके बाद 14 गेंद में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में केएल राहुल पेट कमिंग्स और अब रोमारियो शेफर्ड का भी नाम शामिल हो गया है। 

PC : Mint



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.