ये हैं कलयुग के हनुमान, जैसे ही घुमाते हैं बल्ला छूट जाता है विपक्षियों का पसीना    

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2017 02:15:02 PM
IPL's ten largest individual innings

हनुमान कासोटिया: भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफल नहीं रही हो, लेकिन उसके खिलाडिय़ों ने इस भारतीय टूर्नामेंट में अपनी चमक जरूर बिखेरी है।

बात टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों के व्यक्तिगत स्कोर की जाए तो इसकी दस शीर्ष खिलाडिय़ों की सूची में सबसे ज्यादा इसी टीम के खिलाडिय़ों की धूम रही है। शीर्ष दस व्यक्तिगत पारियों की सूची में आरसीबी के क्रिस गेल और दक्षिण एबी डिविलियर्स ने दो बार अपना नाम लिखवाया है।

आईपीएल में क्रिस गेल ने तो अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीमों में विशेष खौफ पैदा किया है। आरसीसी के इस बल्लेबाज का एक बार बल्ला चल जाता है तो विरोधी टीमों के गेंदबाजों के हौंसले पस्त हो जाते हैं। गेल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 

आइए जानते हैं किस-किस बल्लेबाजों के नाम रही आईपीएल इतिहास की दस सबसे बड़ी पारियां: 


1. क्रिस गेल- 175*  

टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्डों के बादशाह क्रिस गेल ने 2013 में आईपीएल की सबसे बड़ी पारी खेली। गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ केवल 66 गेंदों में 17 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए। 

2. बी मैकुलम-158*

न्यूजीलैंड के  मैकुलम ने आईपीएल के शुरुआती सत्र में ही बड़ा शतक लगाकर इसे यादगार बनाया। मैकुलम ने 2008 में आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ 158 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के लगाए। 

3. एबी डिविलियर्स-133*

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2015 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में 133 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में  डिविलियर्स ने 19 चौके और 4 छक्के लगाए। 

4.एबी डिविलियर्स-129*

आईपीएल के पिछले सत्र में एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर 2015 की पारी की याद ताजा करते हुए आरसीबी की ओर से गुजरात लॉयंस के खिलाफ 52 गेंदो में नाबाद 129 रन बनाए। एबी ने इस पारी में 10 चौके और 12 छक्के लगाए। 

5. क्रिस गेल-128*


आईसीबी के क्रिस गेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 छक्कों और 7 चौकों की सहायता से 62 गेंदो में नाबाद 128 रन की यादगार पारी खेली।

6. मुरली विजय-127

भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे बड़ी पारी मुरली विजय के नाम रही। विजय ने सीएसके की ओर से खेलते हुए 2010 में केवल 56 गेंदों में 127 रन की शतकीय पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने इस पारी में 11 छक्के और आठ चौके लगाए। 

7. वीरेंद्र सहवाग-122 

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी आईपीएल में अपनी चमक बिखेरी। सहवाग ने 2014 में पंजाब की ओर से खेलते हुए केवल 58 गेंदों में ही 122 रन की पारी खेली। यह पारी उन्होंने धोनी की नेतृत्व वाली सीएसके खिलाफ खेली। जिसमें उन्होंने 12 चौके और आठ छक्के लगाए।

8. पॉल वाल्थाटी-120* 

2011 के आईपीएल सीरीज में किंग्स इलेवन पंजाब के पॉल वाल्थाटी ने केवल 63 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाकर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई इस पारी में 19 चौके लगाए। इसमें केवल दो छक्के ही शामिल थे। 

9. वीरेंद्र सहवाग-119 

2011 ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 119 रन की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और सात छक्के जड़े। 

10. एंड्रयू साइमंड्स-117* 

आईपीएल के पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने केवल 53 गेंदों में ही 117 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल विरोधी टीम का पसीना छुड़ाया। डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए साइमंड्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.