Rajasthan: पांच विभागों में 12 हजार 121 पदों पर निकली भर्ती, ये है पूरा विवरण

Hanuman | Friday, 18 Jul 2025 08:27:28 AM
Rajasthan: Recruitment for 12 thousand 121 posts in five departments, here is the complete detail

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश में आरपीएससी की ओर से बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। आरपीएससी की ओर से विभिन्न पदों पर भर्तियों के गुरुवार को विज्ञापन जारी किए हैं। इनके तहत 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां आरपीएससी की ओर से की जाएगी। ये शिक्षित युवाओं के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। विस्तृत सूचना हेतु भर्ती विज्ञापनों का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है। आरपीएससी सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी है। 

इन पांच विभागों में आरपीएससी ने युवाओं के लिए निकाली हैं भर्तियां
आरपीएससी की ओर से ओर से सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) - 281 पद, पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) - 1100 पद, उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग - 1015, प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) - 3225, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 6500 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। 

ऑनलाइन आवेदन करने की ये हैं तिथियां
आरपीएससी सचिव ने बताया कि सहायक कृषि अभियंता के पदों हेतु 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु 5 अगस्त से 3 सितंबर, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों हेतु 10 अगस्त से 8 सितंबर,  प्राध्यापक एवं कोच के पदों हेतु 14 अगस्त से 12 सितंबर तथा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक किए जा सकेंगे।

PC: hindiinternet
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.