- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के दिन देश के लिए बुरी खबर आई है। खबर ये है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लश्कर के आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में दो जवान शहीद हो गए हैं। ये अभियान 9वें दिन भी जारी है। खबरों के अनुसार, गत रात भारतीय सेना और आतंकवादियों के भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद और 4 घायल हो गए।
कुलगाम जिले के अखाल इलाके में रातभर गोलीबारी चली। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को भी ढेर कर दिया है। यह ऑपरेशन अखाल के जंगल वाले इलाके में गत शुक्रवार से जारी है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा मिलकर ये अभियान चलाया जा रहा है।
एक अगस्त को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से जंगल में चार-पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इस अभियान को अभियान शुरू किया। इसके बाद से ही ये संयुक्त अभियान जारी है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें