- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी के आरोपों को लेकर एफिडेविट मामने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक में आयोजित वोट अधिकार रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग मेरे से एफिडेविट मांगता है।
मैनें संसद के भीतर संविधान की शपथ ली है। इस दौरान राहुल गांधी ने भी बोल दिया कि आज जब भारत की जनता हमारे डाटा को लेकर चुनाव आयोग से सवाल कर रही है, तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी है। उन्होंने चुनाव आयोग पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अपनी वेबसाइट बंद करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बोल दिया कि आयोग जानता है कि देश की जनता ने जब इसी डाटा को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया तो उनकी पोल खुल जाएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि वोट की चोरी करना संविधान के साथ धोखा है। हर हाल में संविधान को बचाना होगा। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कल पीसी के माध्यम से चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें