- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल टेलर की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। निर्माता अमित जानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
पहला शो सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में चलाया गया। यहां पर कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण हाथ में पिता की तस्वीर लेकर फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने के दौरान यश और तरुण ने अपने बीच की सीट पर पिता की फोटो रखी। फोटो रखने के लिए इस सीट को पहले ही रिजर्व किया गया था।
उदयपुर फाइल्स को रिलीज के दौरान मॉल के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा रही। फिल्म में पिता की गर्दन काटने वाला सीन देखकर दोनों बेटे अपने आंसू नहीं रोक सके। ये फिल्म लंबे संघर्ष और कानूनी चुनौतियों के बाद रिलीज की गई थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से समीक्षा किए जाने के बाद इस फिल्म को रिलीज की मंजूरी दी गई थी। इस में कन्हैयालाल की हत्या की पूरी साजिश और घटनाक्रम दर्शकों के सामने पेश किया गया है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें