- SHARE
-
खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को नॉर्थ जोन की कमान सौंपी गई है। वहीं ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन की कप्तानी करेंगे।
टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव को भी अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। शुभमन गिल की कप्तानी में नॉर्थ जोन की टीम ईस्ट जोन से भिड़ेगी। अगर गिल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है तो वह केवल पहला मैच खेलेंगे।
एशिया कप में भारत भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। वहीं 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भारतीय टीम का मुकाबला होगा। दलीप ट्रॉफी 2025-26 में गिल के उपकप्तान की जिम्मेदारी अंकित कुमार (हरियाणा)को दी गई है, जिन्होंने गत रणजी सीजन में 14 पारियों में 574 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें