Healt Tips: हार्ट अटैक के बाद डाइट में शामिल करें ये चीजे , डॉक्टर भी देते है खाने की सलाह

Samachar Jagat | Monday, 03 Apr 2023 02:12:59 PM
Healt Tips: Include these things in the diet after heart attack, doctors also give advice to eat

इंटरनेट डेस्क। दिल का दौरा पड़ने के बाद लोगों को अस्पताल में इलाज मिल जाता है और वो ठिक भी हो जाते है। लेकिन उसके बाद भी खान पान पर ध्यान नहीं देते है और फिर से वहीं चीजे खाना पीना शुरू कर देते है। ऐसे में आज हम आपकों बताने जा रहे है की आपकों किन चीजों को अपने खाने में शामिल करना चाहिए।

प्रोटीन डाइट है बहुत जरूरी
आपकों या आपके परिवार में से किसी को भी अगर हार्ट अटैक का दौरा पड़ चुका है तो आपकों ध्यान रखना है की आप खाने में क्या खाए। आपकों डाइट में प्रोटीन से भरपूर चीज़ें खानी चाहिए। दाल, बींस, काबुली चने, हरी सब्जियां, फल, पनीर, पीनट बटर, और बीज खाने में शामिल करें।

साबुत अनाज है फायदेमंद
इसके साथ ही आपकों यह भी ध्यान रखना है की आप हार्ट अटैक के बाद डायट में साबुत अनाज की मात्रा को शामिल करेंगे। यानी के मोटा अनाज खाए। जिसमें ओट्स, ब्राउन राइस शामिल हैं। दालों का सेवन तो आपको जरूर करना ही चाहिए।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.