Health Tips: घर में है नवजात बच्चा तो इस तरह रखें सर्दियाें में उसका ख्याल, नहीं तो हो जाएंगे....

Samachar Jagat | Saturday, 23 Dec 2023 01:25:24 PM
Health Tips: If you have a newborn baby at home, take care of him in winters like this, otherwise he will...

इंटरनेट डेस्क। आपके घर में भी कुछ ही महीनों पहले नवजात शिशु का जन्म हुआ है और उसकी यह पहली ही सर्दी है तो फिर आपको उसका ख्याल तो बहुत ही अच्छे तरीके से रखना है। क्योंकि सर्दी एक बार बच्चे को लग जाए तो फिर उसके लिए परेशानी बन जाती है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आपको किन बातों का ध्यान रखना है। 

गर्म कपड़े पहनाकर रखें
सबसे पहले तो आपको उसे  रोज नहलाने से बचना है और गर्म पानी से ही उसे साफ करना है। इसके साथ ही सर्दियों में उसे गर्म कपड़े पहना के रखना है। इन कपड़ों को पहनाने से पहले अंदर कोई कॉटन कपड़ा जरूर पहनाए और फिर उन्हें वुलेन कपड़े पहनाए। 

गुनगुने तेल से मालिश करें
इसके साथ आप बच्चे के तेल की मालिश करें। अजवाइन, लहसुन और हींग को सरसों के तेल में पकाएं और छान लें। अब ठंडा होने पर इससे मालिश करें। वैसे आप इसे स्टोर कर ले और जब भी मालिश करें गुनगुना कर इससे मालिश करें। 

pc- india tv hindi,hindustan, www.myupchar.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.