Health Tips: किसी दवाई से कम नहीं है मखाने, करेंगे रोज सेवन तो मिलेंगे फायदे

Samachar Jagat | Friday, 01 Sep 2023 01:24:59 PM
Health Tips: Makhana is not less than any medicine, if you consume it daily then you will get benefits

इंटरनेेट डेस्क। मखाने का सेवन सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद होता है। इसमें आयरन, प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, फैट, मिनरल, फास्फोरस, सोडियम जैसे पोषक तत्व मिलते है। तो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं। मखाने के सेवन से आप मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी बीमारियों को दूर सकते है। तो आए जानते है इसके फायदे।

हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद
मखाने के सेवन से आपका हाई कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल हो सकता है। इसमें सोडियम और सैचुरेटेड फैट कम और फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। अगर आप बढ़ते कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो डाइट में मखाने को जरूर शामिल करें।\

बढ़ता है स्पर्म काउंट
रिसर्च के मुताबिक मखाने में आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते है जो पुरुषों के यौन सेहत के लिए फायदेमंद होतेा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुषों को रोजाना मखाने का सेवन करना चाहिए। 

pc- m.nari.punjabkesari.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.