Health Tips: शराब ही नहीं, ये पांच चीजें भी लिवर को करती हैं खराब, आज से ही बना लें दूरी

Hanuman | Friday, 20 Jun 2025 12:34:11 PM
Health Tips: Not only alcohol, these five things also harm the liver, stay away from them from today itself

इंटरनेट डेस्क। अच्छी सेहत के लिए व्यक्ति के लिवर का भी सही प्रकार से काम करना बहुत ही जरूरी है। अगर आपका लिवर सही प्रकार से काम नहीं करेगा तो आपकी सेहत सही नहीं रहेगी। शराब का लिवर की परेशानी बढ़ाने में अहम रोल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लिवर शराब से ही नहीं कुछ अन्य चीजों से भी खराब होता है।

आज हम आपको उन पांच चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो लिवर को खराब कर देती हैं। ये पांच चीजें शुगरी एनर्जी ड्रिंक, सोडा, कोल्ड ड्रिंक, पैकेज्ड फू्रट जूस और मिल्कशेक हैं। ये सभी चीजें लिवर के लिए घातक साबित हो सकती हैं। बहुत सी एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन और चीनी की मात्रा अधिक होने के कारण ये लिवर में फैट जमा कर देती है। इससे नॉन-अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। 

सोडा और कोल्ड ड्रिंक्स में मौजूद हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप न सिर्फ ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है, बल्कि लिवर में फैट जमा का कारण भी बनाता है। इससे लिवर में सूजन और फाइब्रोसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। पैकेज्ड फू्रट जूस भी लिवर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

लीवर पर अतिरिक्त दबाव डालता पैकेज्ड मिल्क शेक
बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड मिल्क शेक में बड़ी मात्रा में चीनी, फ्लेवरिंग एजेंट और सैचुरेटेड फैट होने के कारण ये लिवर पर अतिरिक्त दबाव डालता है। इनका ज्यादा सेवन करने से भविष्य में लिवर की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इन चीजों से आज से ही दूरी बना लेनी चाहिए।

PC: hindi.news18 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From inkhabar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.