Health Tips: स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही अच्छा है पोहा का नाश्ता, मिलते है कई तरह के फायदे

Shivkishore | Wednesday, 06 Dec 2023 02:18:19 PM
Health Tips: Poha breakfast is very good for health, it provides many benefits.

इंटरनेट डेस्क। तली भूनी चीजे स्वास्थ्य के लिए बड़ी ही हानीकारक होती है, ऐसे में हम नाश्ते में किसी ऐसी चीज को ढूंढ़ते है जो काम की भी हो और फायदा भी देती हो। तो ऐसी चीज है पोहा। भारत में पोहा कई जगहों पर नाश्ते के रूप में काम लिया जाता हैं। ऐसे में आप अगर इसे तरीके से खाए तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन चीज साबित हो सकती है। 

जल्दी पचता है
बता दें की सुबह के नाश्ते के लिए यह एक बड़ी स्वादिष्ट डिश है। सबसे पहले तो पोहा बनता जल्दी है और दूसरा खाने में भी स्वादिष्ठ होता है। ऐसे में आप पोहा खाने के बाद ये टेंशन छोड़ दे की ये पचेगा नहीं। यह एकदम हल्का नश्ता है, जो आसानी से पच जाता है और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ भी रखता है।

डायबिटीज में
इसके अलावा पोहा फाइबर और आयरन से भरपूर होता है। ऐसे में जो शुगर के मरीज होते है उनके लिए पोहा बड़ा ही फायदेमंद होता है। जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है वो नाश्ते में पोहा का सेवन कर सकते है। 

pc- irhindi.in, aaj tak, redcliffelabs.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.