Health Tips: साधारण नहीं है दिखने वाले ये लक्षण, आ सकता है हार्ट अटैक

Samachar Jagat | Monday, 08 May 2023 02:27:40 PM
Health Tips: These visible symptoms are not normal, heart attack may come

इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में ज्यादातर मौते हार्टफैल होने के कारण होती है। ऐसे में हर किसी को अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। हार्ट अटैक एक गंभीर समस्या है, जिसे लेकर लोग अक्सर लापरवाही करते हैं। लेकिन अगर आपको भी कुछ ऐसे लक्षण दिखे तो आप इन्हें सामान्य नहीं माने और डॉक्टर के पास जरूर जाए।

जबड़े में दर्द
अगर आपको जबड़े में दर्द रहने लगा है या फिर कभी कभार होता है तो आप इसे सामान्य तौर पर नहीं ले और इस समस्या को तुरंत डॉक्टर को दिखाए। यह यह दिल के दौरे का एक बड़ा संकेत है। ऐसे में आप सर्तक रहे और आपको ऐसा कुछ होता है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

घबराहट
इसके साथ ही आपको घबराहट का अहसास होता है या फिर आपको लगता है की बिना कुछ करे ही पसीने आ रहे है या फिर सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो ये समस्या दिल के दौरे से सीधी तरह से जुड़ी होती है। ऐसे में आपको भी बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

pc- hindustan
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.