Health Tips: इन अच्छी आदतों से आप भी अपने हार्ट को बना सकते है हेल्दी, आज से ही करें शुरूआत

Samachar Jagat | Friday, 22 Dec 2023 01:20:06 PM
Health Tips: You can also make your heart healthy with these good habits, start from today itself.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और इस समय हार्ट की समस्या लोगों में ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप भी इस मौसम में जितना अपने हार्ट का ख्याल रख सकते है उतना रखें। इसके लिए आज आपको बता रहे है की आप क्या कर सकते है और कैसे  अपने हार्ट का ध्यान आप रख सकते है। 

सुबह उठते ही पानी पिएं
आपको सुबह के समय उठने के बाद पानी का सेवन करना है। हम सर्दियों में अक्सर प्यास कम लगने की वजह से पानी कम पीते है। रात की नींद के बाद, जब आप सुबह उठते हैं, तो शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में उठकर एक ग्लास पानी पिएं, जो आपके मेटाबॉलिज्म को एक्टिव कर देगा और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करेगा जिससे आपका दिल  बेहतर काम करेेगा।

चुनें हेल्दी ब्रेकफास्ट
इसके साथ ही आपको सुबह के समय हेल्दी ब्रेकफास्ट चुनना चाहिए। ऐसे में अपने दिल को हेल्दी बनाने के लिए हार्ट- हेल्दी ब्रेकफास्ट चुनें। आप इसके लिए डाइट में फल, होल ग्रेन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं। 

pc- www.metropolisindia.com, zee news, mediaswaraj.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.