Health Tips: सर्दियों में आप भी करें केसर का सेवन, हेल्थ के लिए है एकदम बढ़िया चीज

Samachar Jagat | Monday, 18 Dec 2023 02:23:07 PM
Health Tips: You should also consume saffron in winter, it is very good for health.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियाें का सीजन चल रहा है और इस सीजन में आपको खाने पिने से लेकर हर चीज बढ़िया मिलती है। अगर आपको इस मौसम में अपने आपको और भी अच्छे से रखना है तो आप केसर को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कैसे केसर का सेवन कर सकते है। 

केसर की चाय
सर्दियों के  इस मौसम में आप केसर की चाय का सेवन कर सकते है। इसे बनाने के लिए एक पैन में पानी उबालें, इसमें केसर, लौंग और दालचीनी मिलाएं, इस मिश्रण को अच्छी तरह उबालें। ब इससे छान लें और सर्दियों में इस चाय का आनंद लें। 

केसर वाला दूध
इसके अलावा आप इस मौसम में रात को सोने से पहले केसर वाला दूध भी पी सकते हैं। केसर की हल्की सुगंध और स्वाद आपको मजा देगा। केसर वाला दूध रोजाना पीने से आपको तनाव से राहत मिल सकती है।

pc- healthshots.com, healthshots.com, abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.