Lunch Recipe: आपके खाने का स्वाद बढ़ा देगा अंगूर-खीरे का रायता

Samachar Jagat | Thursday, 11 May 2023 01:35:52 PM
Lunch Recipe: Grape-cucumber raita will enhance the taste of your food

इंटरेनट डेस्क। गर्मियों का मौसम है और हर किसी को खाने के साथ में रायता चाहिए होता है। ऐसे में आप भी अगर रायते का खाने का शौक रखते है तो आज आपके लिए लाए है एक स्पेशल रायता रेसिपी और वो है अंगूर और खीरे का रायता। तो जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री 

2 कप दही
2 खीरा (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 कप अंगूर (कटे हुए)
नमक स्वादानुसार
1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

विधि 
आपको सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही को अच्छे से फेंटना है। इसके बाद आपको इसमें कसा हुआ खीरा और कटे हुए अंगूर डालकर अच्दे से मिक्स करना है। इसके बाद आप इसमें इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर मिलाए और थोड़ी देर फ्रिज में रख दे। ठंडा ठंडा रायता तैयार है। 

pc- indianfoodly.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.