Ration card complaint: राशन को लेकर आप भी डीलर से है परेशान तो यहां कर सकते है शिकायत, तुरंत होगी अब कार्रवाई

Samachar Jagat | Thursday, 18 May 2023 11:23:38 AM
Ration card complaint: If you are also troubled by the dealer regarding ration, then you can complain here, action will be taken immediately

इंटरनेट डेस्क। भारत एक ऐसा देश है जो अपने देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सब्सिडी पर राशन मुहैया कराता है। यानी के उन्हें खाने पीने की चीजे देता है। सरकार फूड सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर ये स्किम चलाती है ताकी लोगों को खाने की समस्या ना हो।  हालांकि कई बार इनमें गड़बड़ियां भी सामने आती है। 

जैसे समय पर राशन नहीं मिलना, कम वजन देना, क्वालिटी नहीं देना ऐसे कई काम होते है। ऐसे में आपके साथ भी अगर ऐसी समस्या आ रही है और राशन देने वाला डीलर सुनवाई नहीं कर रहा है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते है।

आपकी शिकायत के साथ ही उस पर कार्रवाई भी होती है। सरकार की ओर से हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आप इन नंबरों पर जाकर इससे जुड़ी शिकायत कर सकते हैं और फिर तत्काल आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी। आप अपने राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन खोज सकते हैं। इसके लिए सरकारी वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ पर जा सकते है और ये काम कर सकते हैं।

pc- grandnews.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.