Recipe of the day: बच्चों को बनाकर खिलाए आप भी चॉकलेट सैंडविच

Samachar Jagat | Saturday, 20 May 2023 12:20:35 PM
Recipe of the day: make and feed children chocolate sandwich

इंटरनेट डेस्क। खाने पीने का शौक हर किसी को होता है और अगर आपको भी है तो आज आपके लिए लेकर आए है चॉकलेट सैंडविच बनाने की रेसीपी, जो आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगी। ऐसे में आज आपको बता रहे है चॉकलेट सैंडविच बनाने का तरीका। 

सामग्री
चॉकलेट - 250 ग्राम
ब्रेड स्लाइस - 6
बटर - 3 टी स्पून
किशमिश - 2 टेबलस्पून
पिस्ता कटे - 2 टेबलस्पून
मोजरेला चीज़ -2 स्लाइस
काजू कटे - 2 टेबलस्पून
बादाम कटे - 2 टेबलस्पून

विधि

चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए चॉकलेट लेनी है और उसके टुकड़े कर लेने है। इसके बाद ब्रेड स्लाइस लेने है और उन पर चॉकलेट के जो टुकड़े किए है उन्हें फैलाना है। अब इस पर बारीक कटे काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश डाले और फैला दे। इसके बाद ऊपर चीज की स्लाइस रखनी है और ब्रेड स्लाइस से इसके कवर करना है। इसके बाद ब्रेड के बटर लगाएं और सैंडविच को सेंक ले। आपकी चॉकलेट सैंडविच तैयार है।

pc- indianhealthyrecipes.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.