Recipe of the Day: केले की खीर इन चीजों से बना लें आप, स्वाद सभी को आएगा पसंद

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Nov 2023 03:40:39 PM
Recipe of the Day: Make banana kheer with these things, everyone will like the taste

इंटरनेट डेस्क। केले की भी कई प्रकार की स्वादिष्ट डिश बनाई जा सकती है। आज हम आपको इसकी स्वादिष्ट खीर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस खीर का स्वाद परिवार के सभी लोगों को बहुत ही पसंद आएगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है। 

जरूरी सामग्री:
- 4 पके केले
- 20 केसर के धागे 
- 4 सौ मिली दूध
- 4 टेबलस्पून काजू पाउडर
- 4 टेबलस्पून बादाम कतरन
- 4 टेबलस्पून पिस्ता कतरन
-10 टेबलस्पून चीनी
- 1 इलायची पाउडर

ये है बनाने का तरीका: 
-सर्वप्रथम एक बर्तन में दूध को डाल लें। अब दूध को काजू पाउडर डालकर उबाल लें।  
-  दूध गाढ़ा होने पर इसमें इलायची पाउडर, चीनी और केसर डालकर पका लें। 
-अब मिश्रण को ठंडा कर लें। 
-इसके बाद इसमें मैश केले, बादाम और पिस्ता डाल दें। 
- अब आप इसका स्वाद लें। 

PC: jaipurthepinkcity



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.