Recipe Tips: स्वादिष्ट नमकीन दलिया इस विधि से बना लें आप, ये चीजें जरूर ही डालें 

Samachar Jagat | Friday, 29 Mar 2024 03:35:48 PM
Recipe Tips: Make delicious salty dalia with this method, definitely add these things

इंटरनेट डेस्क। दलिया कई चीजों से बनाया जा सकता है। आज हम आपको घर पर ही स्वादिष्ट नमकीन दलिया बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये दलिया आपका दिल जीत लेगा। ये स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। 

जरूरी सामग्री: 
दलिया - पांच कटोरी
आलू - पांच
गाजर कटी - दो टीस्पून
हल्दी - दो टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - दो टीस्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट - पांच टीस्पून
टमाटर - पांच
प्याज बारीक कटा - पांच
फूलगोभी कटी - दो टीस्पून
गरम मसाला - दो टी स्पून
तेल - पांच टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार

इस प्रकार से कर लें तैयार:
-सबसे पहले एक कड़ाही में दलिया भून लें।
- अब कड़ाही में तेल गर्म कर इसमें प्याज गुलाबी होने तक भून लें।
- अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला सहित अन्य मसाले डालकर तीन मिनट के लिए भून लें। 
- अब इसमें सभी सब्जियों को डालकर पका लें। 
- इसके बाद इसमें भुना हुआ दलिया और बची हुई सभी चीजों को मिला दें। 
- अब जरूरी पानी डालकर इसे पका लें। 
-इस प्रकार से आपका स्वादिष्ट नमकीन दलिया बन जाता है। 

PC: lifeberrys

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.