Recipe Tips: चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर आप भी खा सकते है कुरकुरे चने

Samachar Jagat | Thursday, 14 Sep 2023 02:18:39 PM
Recipe Tips: You can also eat crunchy gram as a snack with tea.

इंटरनेट डेस्क। शाम के समय जब आप चाय पीते है तो आपको भी उसके साथ कुछ ना कुछ हल्का फुल्का स्नैक्स चाहिए होता है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है स्नैक्स के तौर पर कुरकुरे चने ।तो आए आज जानते है कुरकुरे चने बनाने की रेसिपी। 

सामग्री
उबले चने - 2 कटोरी
लाल मिर्च - आधा चम्मच
काली मिर्च -आधी चम्मच
आमचूर - 1/2 चम्मच
तेल - जरूरत अनुसार
नमक - स्वादानुसार

विधि
सबसे पहले आपकों एक कटारे में उबले हुए चने डालने है, इसके बाद चने में लाल मिर्च, नमक अमचूर डालकर इन्हें अच्छे से मिला ले। अब इन्हें एयर फ्रायर में डाल दें और 20 मिनट तक फ्राई होने दे जब ये फ्राई हो जाए तो इन्हें बाहर निकाले और इन पर आप चाहे तो चाट मसाला डालकर चाय के साथ सर्व करें।

pc- indianrecipeinfo-com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.