Health Tips: आंवला-अदरक जूस को डाइट में कर लेें शामिल, दूर हो जाएगी ये परेशानी 

Samachar Jagat | Thursday, 16 Nov 2023 03:09:33 PM
Health Tips: Include Amla-Ginger juice in your diet, this problem will go away

इंटरनेट डेस्क। आंवला-अदरक हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इनका सेवन कर हम सेहत से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों से खुद को बचा सकते हैं।

अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी से जूझ रहे है तो आज ही अपनी डाइट में आंवला-अदरक के जूस को शामिल कर लें, जो हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार होता है। आंवला में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी मिलते हैं, जो हाई बीपी को सामान्य रखने में सहायक है।

आंवला ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में भी सहायक है। अदरक में मिलने वाले यौगिक से वासोडिलेशन में इजाफा होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। लोगों को आज ही अपनी डाइट में इस जूस को शामिल कर लेना चाहिए। इस जूस का सेवन करने से सेहत पर किसी भी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। 

PC: wellhealthorganic, freepik.



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.