इंटरनेट डेस्क। भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब ये क्रिकेटर इस साल एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल खेलता हुआ नजर आएगा।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल सुरेश रैना सोमवार को नूंह जिले के गांव पीपाका में स्थित बाल गृह ऑर्फन इन नीड में पहुंचे। यहां पर उन्होंने अनाथ बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला। उन्होंने बाल गृह परिसर में करीब एक घंटा क्रिकेट खेला। यहीं नहीं बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए खाना भी बनाया।

गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सीरीज के लिए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से सुरेश रैना को रिटेन किया है। रैना पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल के 13 संस्करण में निजी कारणों से हिस्सा नहीं ले सके थे।