आर्ट्स एंड क्राफ्ट का अध्यापन अन्य विषयों से हटकर

Samachar Jagat | Thursday, 25 May 2017 10:25:31 AM
Teaching of Arts and Craft

आज भले ही हमारे आसपास हजारों जॉब ऑप्शंस उपलब्ध हों मगर जिन लोगों का मन शिक्षण में लगता है, उनके लिए आज भी यह बाकी सारे प्रोफेशंस से ऊपर है। यूं तो हर विषय का अध्यापन अपनी खास विशेषताएं लिए हुए होता है मगर आर्ट्स एंड क्राफ्ट का अध्यापन अन्य विषयों से हटकर है। आज, जबकि बच्चों के विकास पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में स्कूली स्तर पर आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर की मांग बढ़ रही है। 

अगर आप भी आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर बनने की चाह रखते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ खास डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। ध्यान रहे, आर्ट्स एंड क्राफ्ट के तहत बहुत-से फील्ड्स आते हैं, जैसे ड्रॉइंग, पेंटिंग, थिएटर, हैडिक्राफ्ट्स, फोटोग्राफी, पेपर आर्ट, पॉटरी, क्ले मॉडलिंग आदि। हर कला एक हुनर है और इसे सिखाना, इससे भी बड़ा हुनर।

जरूरी क्वॉलिफिकेशन
यूं तो कला के प्रति नैसर्गिक रुझान पहली शर्त है लेकिन आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर के पास इनमें से कोई एक अकादमिक क्वॉलिफिकेशन भी होना जरूरी है:
 
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी सरकारी/प्रायवेट कॉलेज से आर्ट का नियमित ग्रेजुएट डिग्री कोर्स।
 किसी प्रतिष्ठित कॉलेज या ट्रेनिंग सेंटर/ इंस्टीट्यूट से 1 या 2 वर्ष का आर्ट का डिप्लोमा कोर्स।
 किसी सरकारी कॉलेज से 6 माह का आर्ट एप्रीसिएशन सफिकेशन कोर्स।

इन सभी कोर्सेज में थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों महत्वपूर्ण होते हैं। ये कोर्स करने से आप कला के तकनीकी पक्ष को अच्छी तरह समझने लगते हैं। साथ ही आपको क्लासरूम मैनेजमेंट, टीचिंग इक्विपमेंट आदि के बारे में भी सीखने को मिलता है। अपने ज्ञान को विस्तार देने के लिए आप कहीं शॉर्ट-टर्म इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। ऐसा करने से नियमित जॉब करने से पहले आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।


कौन होता है अच्छा आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर ?
एक अच्छा आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर बनने के लिए केवल अकादमिक क्वॉलिफिकेशन ही पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आपमें कुछ और गुण होना भी बेहद जरूरी है, जैसे:
 आपमें कला और उसके अध्यापन को लेकर पैशन हो।
 आप विद्यार्थियों के साथ सहज तालमेल बिठा लेते हों और आपमें उन्हें प्रेरित करने की क्षमता हो।
 आप अथाह धैर्य के स्वामी हों। कला और शिक्षण दोनों ही धैर्य मांगते हैं।
 आप हर वक्त कुछ नया सोचने की क्षमता रखते हों।
 आप सिखाने के साथ-साथ खुद नया सीखते रहने को भी तत्पर हों।
 विभिन्न शिक्षण तकनीकों पर आपकी मजबूत पकड़ हो।

विभिन्न स्तरों पर शिक्षण
आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचिंग का काम कई स्तरों पर हो सकता है: केजी से लेकर यूनिवर्सिटी तक। वैसे सबसे ज्यादा मांग स्कूल स्तर पर ही होती है। लगातार विस्तार पाते एजुकेशन सेक्टर में आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर के लिए अब पहले के मुकाबले कहीं अधकि स्कोप है। फिर, छोटे बच्चों को कला की दुनिया में प्रवेश कराने का सुख शब्दों में बयान करना मुश्किल है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.