महबूबा मुफ्ती पर फारूक अब्दुल्ला ने साधा निशाना कहा - आतंकियों के घर जाती थी, कश्मीरी हिंदुओं को...

Trainee | Saturday, 03 May 2025 08:07:46 PM
Farooq Abdullah targeted Mehbooba Mufti and said - she used to go to the homes of terrorists, to Kashmiri Hindus

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद देश ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर में भी सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। जम्मू कश्मीर नेशनल कांग्रेस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला में पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती पर निशान साधते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती को सोचना चाहिए कि वह कौन से लोग थे जिन्होंने हमारे पंडित भाइयों को यहां से निकला इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए। इशारों में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं जिन जगहों पर यानी कि आतंकवादियों के पास नहीं जा सकता था वहां महबूबा खुले आम जाती थी। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जरूरी नहीं है कि मैं महबूबा मुफ्ती की हर बात का जवाब दूं यह अच्छा नहीं लगेगा। 

आतंकवादियों के साथ न थे और ना रहेंगे 

पहलगाम हमले के पीछे स्थानीय लोगों को सपोर्ट करने वाली बात पर महबूबा मुफ्ती को कहते हुए फारूक अब्दुल्ला ने करारा जवाब दिया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि हम कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते थे और ना ही करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम कभी भी पाकिस्तानी ना तो थे और ना ही होने वाले हैं। हम भारत का अटूट अंग हैं और हम भारत के सर का मुकुट हैं।

हम भी उतना रोए हैं जितना आप रोए हैं...

 फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पर्यटन स्थल पर शहीद हुए उन सभी पर्यटकों के परिवार वालों को यह कहना चाहता हूं कि हम भी उतना ही रोए हैं जितना आप रोए हैं। मैंने कहा कि आज भी हमें यह सोचकर नींद नहीं आती कि ऐसे दरिंदे आज भी मौजूद है जो इंसानियत का कत्ल खुलेआम करते हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं होने दिया जाएगा और इसका बदला लिया जाएगा।

PC :  IndiaToday



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.