CRPF के जवान ने छिपकर पाकिस्तानी महिला से कर रखी थी शादी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

Trainee | Saturday, 03 May 2025 08:45:02 PM
CRPF jawan had secretly married a Pakistani woman, lost his job

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आई है जिसके बाद सोशल मीडिया में लोग आपस में रास्ते में नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बाल के एक जवान मुनीर अहमद को नौकरी से इसीलिए बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि उसने पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी की बात छुपाई थी। सीआरपीएफ जवान का यह काम देश की सुरक्षा के लिए गलत पाया गया जिसके बाद उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। बता दें कि मुनीर अहमद की आखिरी पोस्टिंग अंतरिक्ष सुरक्षा बल सीआरपीएफ की 41 वीं बटालियन में थी।

नहीं होती जांच की जरूरत 

इस संबंध में सीआरपीएफ के प्रवक्ता और उपमहानिरीक्षक  दिनाकरन ने बताया कि मुनीर अहमद को पाकिस्तानी नागरिक से शादी और इस बात को छुपा कर रखने के कारण नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मुनीर अहमद की पत्नी के पास वैद्य वीजा भी नहीं था और इस बात की जानकारी उसे भी थी। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में जांच की भी आवश्यकता नहीं होती और सीधे तौर पर नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है।

भारत सरकार के उठाए गए कदमों के बाद मिली जानकारी 

इस पूरे मामले से पर्दा तब हटा जब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार के कूटनीतिक निर्णय बाहर आए। जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा तब अहमद और मीनल खान की शादी का पता चला। इस मामले में जब सीआरपीएफ की जांच कमेटी में जांच की तो पता चला कि जवान ने अधिकारियों को अपनी शादी और उसके भारत में रहने की सूचना दी ही नहीं थी इसके बाद उसे पर कार्रवाई की गई।

PC:  livehindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.