Techno News: करते है आप भी इस ब्राउजर का यूज तो हो जाए सावधान, सरकार ने जारी किया है अलर्ट

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Nov 2023 11:38:46 AM
Techno News: If you also use this browser then be careful, the government has issued an alert.

इंटरनेट डेस्क। घर से लेकर ऑफिस तक हर कोई कम्प्यूटर का यूज करता है और हर कोई उसमें इंटरनेट भी चलाता है। ऐसे में आपका बहुत सारा डेटा भी सिस्टम में ही रखा रहता है। लेकिन अब जो बात बताने जा रहे है वो आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। यदि आप भी अपने सिस्टम में मॉजिला फायरफॉक्स ब्राउजर या उसके कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट है। 

जी हां इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने मॉजिला यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। टीम की और से कहा गया है कि मॉजिला में कई सारे बग हैं जिनका हैकर्स फायदा उठा सकते हैं और आपके सिस्टम को हैक कर आपका डेटा या आपके साथ किसी तरह का चिटिंग कर सकते है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीम ने  कहा है कि मॉजिला की कोडिंग में कई सारे बग हैं जिनकी मदद से हैकर्स पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं। ऐसे में अगर हैकर्स आपके सिस्टम को हैक करते है तो वो आपकी निजी और जरूरी डाटा की चोरी कर सकते हैं।

pc- aaj tak
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.