Travel Tips: चले आए इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला देखने, आज से होने जा रही शुरूआत

Samachar Jagat | Friday, 02 Feb 2024 02:22:00 PM
Travel Tips: Come this time to visit the International Surajkund Handicraft Fair, it is going to start from today.

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो इस बार आप जा सकते है घूमने के लिए हरियाणा और यहा देख सकते है आप इस बार सूरजकुंड मेला। इस साल मेले की शुरुआत 2 फरवरी यानी आज से होने जा रही है जो पूरे 17 दिनों तक चलने वाला है। 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर रही है।

क्या है देखने को
बताया जा रहा है की इस बार मेले में देश-विदेश की कलाओं व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। लोक नृत्य,गायन होगा। बताया जा रहा है की अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लगभग 40 देश इस बार मेले में हिस्सा लेने वाले हैं। कई सारे देशों की बुनकर शैलियों और हथकरघे की भी झलक देखने को मिलेगी। 

कर सकते है एंजोय
अगर आप यहां आ रहे है तो बच्चों को भी साथ ला सकते है। इस मेले में बड़े ही नहीं बच्चे भी आकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां उनके लिए किड्स जोन बनाए गए हैं। जिसमें बच्चे तरह-तरह के झूलांे का मजा ले सकते है और साथ ही आप भी हरियाणा के व्यंजनों का स्वाद चख सकते है। 

pc- haryana.punjabkesari.in, sanmarg, punjabkesari.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.