Travel Tips: आप भी जाना चाहते हैं घूमने तो यह जगह रहेगी आपके लिए बेस्ट, आज ही कर ले प्लानिंग

Samachar Jagat | Tuesday, 13 Feb 2024 01:22:37 PM
Travel Tips: If you also want to go, then this place will be best for you, do planning today itself.

इंटरनेट डेस्क। 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाना है और ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को किसी अच्छी सी ट्रिप का खास उपहार देने की सोच रहे है तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप उन्हें घूमाने के लिए कहा ले जा सकते हैं और उन्हें इस ट्रिप पर जाकर कितना मजा आता है तो आए जानते है उन जगहों के बारे में। 

जयपुर 
आप चाहे तो अपने पार्टनर के साथ में जयपुर जा सकते है। यहां आप बस और ट्रेन के माध्यम से भी पहुंच सकते है। जयपुर में आप किले, झील, हवा महल आदि देख सकते हैं। साथ ही आप यहां के व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते है। 

चंडीगढ़ 
इसके साथ ही आप चाहे तो चंडीगढ़ भी जा सकते है। यह भी बेस्ट प्लेस है। चंडीगढ़ दिल्ली के करीब है। आप अपने पार्टनर के साथ में चंडीगढ़ जा सकते है। यहां घूमने के लिए कई अच्छी जगहें है और यहां के व्यंजनों के लिए भी यह शहर जाना जाता है।

pc- parbhat khabar, travelbeautifulindia.com, in.pinterest.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.