Travel Tips: दोस्तों के साथ जा रहे है घूमने तो फिर ये जगह रहेगी बेस्ट

Shivkishore | Thursday, 26 Oct 2023 01:11:44 PM
Travel Tips: If you are going to visit with friends then this place will be the best.

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ में दीपावली की छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको इस बार घूमने के लिए ऐसी जगह बताने जा रहे है जहां हर कोई जाना चाहता हैं। ऐसे में आपको देर नहीं करनी है और तैयारी करनी है जाने की।

मनाली
इस बार आप दोस्तों के साथ में देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स मनाली जा सकते है। यहां घूमने के लिए  नवंबर का महीना सबसे बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए की आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग यहा की यात्रा करते है। 

सिक्किम
इसके साथ ही आप घूमने के लिए सिक्किम का दौरा भी बना सकते है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल पर राज करती है और आप अभी तक नहीं आए है तो आपको तो जरूर आना चाहिए। खासकर हिमालय का दीदार करने से लेकर मजेदार पकवानों का आनंद आप यहां ले सकते है। 

pc- 9newshindi.com, wehimachali.com, jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.