Travel Tips: घूमना है जयपुर तो नहीं भूले इन जगहों को देखना, आ जाएगा आपको भी मजा

Samachar Jagat | Monday, 29 Jan 2024 02:20:11 PM
Travel Tips: If you want to visit Jaipur then do not forget to see these places, you will also enjoy

इंटरनेट डेस्क। जनवरी का समाप्त होने को है और फरवरी की शुरूआत होने वाली है। इसके साथ ही गर्मी की भी दस्तक आ हो जाएगी। लेकिन आप गर्मी आने से पहले राजस्थान में घूमना चाहते है तो आप फरवरी में ही राजस्थान की राजधानी जयपुर आने का प्रोग्राम बनाले और घूमले शहर के इन खूबसूरत जगहों पर।

आमेर का किला
यपुर जा रहे हैं तो आप आमेर का किला जरूर घूम ले। इस किले को देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग जयपुर आते हैं। इसका निर्माण बलुआ पत्थरों से  करवाया गया है। इस किले को बनवाने की शुरुआत 16वीं शताब्दी के अंत में राजा मान सिंह ने की थी।

क्या है खास
बता दें की यह राजा जय सिंह प्रथम के शासन काल बनकर पूरा तैयार हुआ था। इस किले को पूरा होने में 100 साल का समय लग गया था। बता दें आप यहां आते है तो आपको किले में कई चीजे देखने को मिलेगी। यहा से आप पुराने जयपुर को भी देख सकते है। 

pc- britannica-com, heritagerajasthan.wordpress.com, newspatra24.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.