Travel Tips: राजस्थान के इन गणेश मंदिरों का है खास महत्व, जा सकते है आप भी घूमने

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Sep 2023 03:08:53 PM
Travel Tips: These Ganesh temples of Rajasthan have special importance, you can also go to visit.

इंटरनेट डेस्क। गणेशोत्सव की शुरूआत हो चुकी है और आप राजस्थान में घूमने आने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको समय खराब नहीं करना है और जल्द से जल्द बैग कर अपको यहां पहुंच जाना है। ऐसे में आज आपको राजस्थान के उन खास गणेश मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए। 

रणथंभौर गणेश जी
राजस्थान में आप घूमने आ रहे है तो आप सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर किले में मौजूद इस प्राचिन मंदिर के दर्शन करने आ सकते है। इसे त्रिनेत्र गणेश मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि कृष्ण-रुक्मणी के विवाह का पहला निमंत्रण इन्हें ही भेजा गया था। तब से लोग शादी का निमंत्रण सबसे पहले गणेश जी को भेजते हैं।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर जयपुर
यह मंदिर जयपुर में स्थित है और यहां दूर दूर से लोग देखने के लिए आते है। बताया जाता है कि यहां स्थापित मूर्ति जयपुर नरेश माधोसिंह प्रथम की पटरानी के मायके गुजरात के मावली से 1761 ई. में लाई गई थी। इस मंदिर को बहुत महत्व है। 

pc- amar ujala, viator.com,motidungri.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.