Travel Tips: इस बार आप अपने घूमने की जगह में शामिल करें इन स्थानों को, जरूर आएगी पसंद

Shivkishore | Friday, 12 May 2023 02:24:51 PM
Travel Tips: This time you should include these places in your travel itinerary, you will definitely like it

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो एक दो दिन में स्कूलों में छुट्टियां लग जाएगी और उसके बाद आपके बच्चे और आप मिलकर इन छुट्टियों का आनंद लेने के लिए किसी ऐसी जगह पर जा सकते है जहां अभी आपकों गर्मी से राहत मिल सके। ऐसी ही जगहों में से आज आपकों बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

माउंट आबू, राजस्थान

इस यात्रा की शुरूआत आप राजस्थान के माउंट आबू से कर सकते है। वैसे यहा गर्मी जरूर है लेकिन जो जगह हम आपको बता रहे है वो एकदम ठंडी है। ऐसे में आप राजस्थान में बसे इस सुंदर हिल स्टेशन पर जा सकते है। यहां आप नक्की झील, सनसेट पॉइंट और गुरू शिखर पर्वत पर जा सकते है।

ऊटी, तमिलनाडु
इस यात्रा के साथ अगर आप कुछ और जगहों को इस लिस्ट में शामिल में करना चाहते है तो फिर आप जा सकते है ऊटी जो तमिलनाडु में स्थित है। ऐसे में यहां का ठंडा वातावरण आपकों जरूर पसंद आएगा। यहां के खूबसूरत नजारे आपके दिलों दिमाग पर छा जाएंगे। ऐसे में एक बार यहां जरूर जाए।
 

pc- tripoto.com, amarujala, herzindagi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.