Travel Tips: घूमने के लिए बड़ी ही शानदार जगह है वायनाड, चले जाए पार्टनर के साथ

Shivkishore | Tuesday, 27 Feb 2024 01:20:01 PM
Travel Tips: Wayanad is a great place to visit, go with your partner.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर पाटर्नर के साथ में घूमने गए हुए कॉफी समय हो गया है और आप भी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप इस बार घूमने के लिए कहा जा सकते हैं। यह जगह वैसे तो प्रकृत प्रेमियों के लिए बड़ी ही शानदार हैं। लेकिन आप भी यहां फूल एंजोय कर सकते है। 

वायनाड
इस बार आप घूमने के लिए और प्रकृति के मनमोहक नजारों का आनंद लेने के लिए वायनाड जा सकते है। साउथ इंडियन राज्य केरल बसी ये जगह अपने आप में जन्नत है। यह एक परफेक्ट जगह है। इस समय केरल के शहर वायनाड का मौसम घूमने के लिए बेस्ट है।  

क्या है खास 
आप अगर वायनाड आते है तो यह एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यहां आप शांति और सुकून के साथ रह सकते है। यहां का खाना, कल्चर और प्राकृतिक जगहें आपको दीवाना बना देंगी। इसके साथ ही आपका पार्टनर भी घूमकर खुश हो जाएगा। 

pc- news18,lifeberrys.com, mountainshadows-in.translate.goog



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.