Travel Tips: परिवार के साथ जा सकते है आप भी घूमने के लिए खूबसूरत जगह पर

Samachar Jagat | Monday, 11 Sep 2023 02:38:40 PM
Travel Tips: You can also go to beautiful places with your family.

इंटरनेट डेस्क। आप परिवार के साथ इस बार घूमने के लिए पूरे सीजन में ही कही नहीं जा सके है और अब आपको समय मिला है तो यह मौसम और समय दोनों ही आपके लिए बड़े ही काम है। वैसे  सितंबर के महीने में गर्मी कम रहती है और बारिश भी कम पड़ जाती है। ऐसे में यह मौसम घूमने के लिए शानदार रहेगा।

मसूरी 
आप इस बार परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आप जा सकते है मसूरी। वैसे तो यह नैनीताल और शिमला की कॉफी फेमस है। लेकिन इस जगह ही तारीफ जितनी करें उतनी ही कम है। यहां आपको हर मौसम में घूमने आने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा दिखेगा।

क्या है खास

आप अगर यहां आते है तो आप परिवार के साथ मसूरी आकर मसूरी झील, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, क्राइस्ट चर्च और मसूरी हेरिटेज सेंटर घूमने जा सकते है।  ऐसे में आपको एक बार यहा की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

pc- herzindagi.com,amar ujala,aaj tak



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.