Travel Tips: घूमने के लिए नवंबर में आप भी जा सकते है इस खूबसूरत सी जगह, वापस आने का नहीं करेगा मन

Samachar Jagat | Thursday, 09 Nov 2023 02:30:10 PM
Travel Tips: You can also go to this beautiful place in November, you will not feel like coming back.

इंटरनेट डेस्क। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है दिवाली का त्योहार पास में है और ऐसे में  आपके घूमने का प्लॉन बना लिया है तो फिर आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। ऐसे में बस आप तैयारी करे और निकल जाए इस बार इन जगहों के लिए।

ऊटी तमिलनाडु
घूमने जाने का प्लॉन बन चुका है तो आप इस बार तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसे ऊटी जा सकते है। बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां देशी ही नहीं विदेशी सैलानियों की भरमार रहती है। ऐसे में आपको इस बार घूमने जाने का लिए ऊटी को चुनना चाहिए।

क्या है खास
चारों और पहाड़ियों से घिरा होने की वजह से ये बेहद की खूबसूरत लगता है। साथ ही इसे पहाडिय़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। वैसे यह जगह घूमने के साथ साथ हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर बहुत ज्यादा मशहूर है।

pc- tamilnadutourism.tn.gov.in, sj, noblehousetours.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.