Travel Tips: तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर जा सकते है आप भी घूमने के लिए

Samachar Jagat | Monday, 04 Sep 2023 01:17:23 PM
Travel Tips: You can also visit the most beautiful hill stations of Tamil Nadu

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम अब समाप्त होने को है और आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको चले जाना चाहिए। वैसे घूमने के लिए देश में कई ऐसी जगह है जहां आपको बहुत कुछ मिज जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। 

कोडाइकनाल 
इस बार आप घूमने के तमिलनाडु राज्य के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर जा सकते है। यह घूमनेू के लिए बहुत ही शानदार जगह है। बता दें की इस जगह की गिनती देश के खूबसूरत हिल स्टेशनों में होती है। तो आए एक बार और घूम ले आप भी कोडाइकनाल ।

क्या है देखने को
अगर आप घूमने के लिए आ रह है तो आप यहां पर पिलर रॉक, गुना गुफा और कुरिंजी मंदिर जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर जा सकते है। तमिलनाडु में गुंडार और परप्पर घाटियों के बीच स्थित ये जगह बादलों को बेहद करीब है ऐसे में आप यहां आ सकते है।

pc- travelandleisureasia-com,nativeplanet.com,yhaindia-org.translate.goog



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.