Travel Tips: आप भी छुट्टी लेकर चले जाए इस बार उत्तराखंड, देखने को मिलेगा बहुत कुछ

Samachar Jagat | Monday, 31 Jul 2023 01:24:28 PM
Travel Tips: You should also go on holiday to Uttarakhand this time, you will get to see a lot

इंटरनेट डेस्क। हाल ही में दो दिन पूर्व ही इंटरनेशन टाइगर डे गया है और ऐसे में आप भी इस दिन कही टाइगर देखने नहीं जा सके है तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप घूम भी सकते है और टाइगर का दीदार भी कर सकते है। ऐसे में आप छुट्टी लेकर इस जगह पर जा सकते है।

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखंड
आप अगर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आप इस बार उत्तराखंड जा सकते है। यहां हिमालय की तलहटी में स्थित जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व आपको बड़ा पसंद आने वाला हैं यह भारत का सबसे बड़ा बाघ रिजर्व है। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 500 वर्ग कि.मी. है। 

क्या कर सकते है यहां
यहां आप टाइगर को तो देख ही सकते है साथ ही आप यहां हाथी सफारी भी कर सकते हैं। इस रिजर्व में आप घूमने के लिए यानी सफारी के लिए हाथी ले सकते है। बंगाल के बाघों के अलावा, आप यहां 585 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षी और कइ प्रकार के जानवर भी देख सकते है। 

pc- euttaranchal.com,dynamitenews.com,navbahrat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.