Travel Tips: इस मानसून सीजन में आप भी चले जाए इस बार मसूरी की यात्रा पर

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Sep 2023 12:06:51 PM
Travel Tips: You should also visit Mussoorie this monsoon season.

इंटरनेट डेस्क। जाते मानसून में आप भी अगर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और बना लेना चाहिए घूमने जाने का प्लान। ऐसा इसलिए की बारिश का सुहावना मौसम अब समाप्त होने को है और ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में है तो फिर देर नहीं करे।

मसूरी हिल स्टेशन
इस बार आप घूमने के लिए हिल स्टेशन पर मसूरी जा सकते है। ऐसा इसलिए की अगर कोई हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग करे और मसूरी नहीं जाए तो फिर कहना ही क्या है। वैसे बता दें की मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। ऐसे में आपको यहां देखने और घूमने के लिए बहुत कुछ अच्छा मिल जाएगा।

क्या देख सकते है 
आप अगर मसूरी की यात्रा कर रहे है तो मसूरी में आकर आप केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा, गन हिल प्वाइंट, कंपनी गार्डन और ज्वाला जी मंदिर जा सकते है। साथ ही आप फोटोग्राफी के शौकिन है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हैं।

pc- palpalindia.com,herzindagi.com,travelindiatravel-in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.