Travel Tips: दार्जिलिंग की सैर कर खुश हो जाएंगे आप भी, देख सकते है ये चीजे

Shivkishore | Monday, 29 May 2023 04:21:21 PM
Travel Tips: You too will be happy after visiting Darjeeling, you can see these things

इंटरनेट डेस्क। आप देश दुनिया की कितनी ही अच्छी जगहों को देख चुके होंगे या फिर घूम चुके होंगे। लेकिन अभी भी अगर आपने दार्जिलिंग की यात्रा नहीं की है तो आपकी फिर सभी यात्रा अधूरी है। ऐसे में आपको बिना देर किए एक बार अपने जीवन में दार्जिलिंग की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

दार्जिलिंग
आप अपने परिवार दोस्तो या फिर रिश्तेदारों के साथ में यहां आना चाहते है तो आप एक बार यहां जरूर आए। यहां पर आपको घूमने और देखने को बहुत कुछ मिलेगा। इसके साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके दिल और दिमाग में ऐसे बैठ जाएगी की आप चाहकर भी नहीं निकाल पाएंगे।

क्या दखने को मिलेगा
इस यात्रा में आपको दार्जिलिंग में चाय कॉफी के बागान और यहा का प्राकृतिक वातावरण ऐसा मिलेगा जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। आपको यहां ऊंचे-ऊंचे पर्वत और घने जंगलों की खूबसूरती पसंद आएगी। इतना ही नहीं यहां हजारों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते है।  

pc- jagran.com, clubmahindra.com, amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.