असम में कोरोना वायरस से 7 मरीजों ने तोड़ा दम, बीते 24 घंटे में सामने आये 385 नए रोगी, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची इतनी ?

Samachar Jagat | Tuesday, 05 Oct 2021 11:40:24 PM
7 patients succumbed to corona virus in Assam, 385 new patients appeared in the last 24 hours, the number of active patients reached this much?

इंटरनेट डेस्क। असम में आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 385 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 156 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से असम में 7 लोगों की मौत हो गईहै। असम में कोरोना के सक्रिय मामले तीन हजार से ज्यादा हैं। 

 

असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 385 नए मामले सामने आए, 156 रिकवरी और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,071 है। #COVID19 pic.twitter.com/reOZ6uKIQO

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 5,897 हो गई है। असम में अब तक 5,93,308 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। असम में कोरोना के सक्रिय मरीज की कुल संख्या 3,071 है। 

वहीं असम में कोरोना से बीते 24 घंटे में करीब 46051 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। असम में सर्वाधिक रोगी कामरूप जिले से 131 मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.