पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद Amit Shah ने सभी अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को दे दिया है अब ये निर्देश 

Hanuman | Wednesday, 07 May 2025 12:14:57 PM
After taking action against Pakistan, Amit Shah has given these instructions to the heads of all paramilitary forces

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में देर रात बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने यहां पर नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सभी अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें।

अमित शाह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ लगातार संपर्क में हैं। खबरों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  आज मनोज सिन्हा और  उमर अब्दुल्ला से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। खबरों के अनुसार, शाह ने संबंधित अधिकारियों से आपात स्थिति में नागरिक आबादी के आश्रय के लिए बंकरों को तैयार रखने को भी निर्देश दिए हैं। 

मसूद अहजर के परिवार के दस लोगों की मौत
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ये बड़ी कार्रवाई की है। खबरों के अनुसार, भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के तहत सौ से यादा आतंकी मारे गए हैं। वहीं मसूद अहजर के परिवार के दस लोगों के मारे जाने की भी खबर है। 

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.