राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जारी किया गया है अलर्ट...

Trainee | Thursday, 08 May 2025 12:45:32 AM
Weather is about to change in Rajasthan, an alert has been issued

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी और उमस से लोगों को मौसम ने राहत दी है। ऐसे में अब भारत मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान के मौसम में यही हालत देखने को मिलेंगे और कुछ स्थानों पर आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्व तथा पश्चिमी भागों में आने वाले तीन-चार दिनों में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।

12 - 13 मई के बाद बढ़ेगा तापमान 

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक राजस्थान के लोगों के लिए गर्मी कम रहेगी। लेकिन 12 से 13 में के बीच आंधी और बारिश का दौर शांत हो जाएगा। इसके बाद तीन से लेकर 6 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 5 से 6 दिन तक भी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। बता दे की तेज गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है लेकिन इसके तुरंत बाद आंधी और बारिश ने तापमान सामान्य कर दिया है।

यहां हो सकती है बारिश 

हनुमान जाता है क्या है कि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है। राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यही कारण है कि आने वाले 5 दिनों के लिए कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज और कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

PC : Ichowk



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.