Anantnag encounter: सेना के अफसरों की शहादत का बदला, सात दिन के ऑपरेशन में मारा गया आतंकी उजैर

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Sep 2023 08:09:30 AM
Anantnag encounter: Revenge for martyrdom of army officers, terrorist Uzair killed in seven-day operation

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले एक सप्ताह से जारी सेना का ऑपरेशन समाप्त हो गया है। इस ऑपरेशन में सेना ने लश्कर कमांडर समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसी के साथ आतंकवादियों के साथ पिछले सात दिनों से जारी मुठभेड़ मंगलवार को खत्म हो गई।मीडिया रिपोटर्स की माने तो सेना ने लश्कर कमांडर उजैर खान का शव बरामद कर लिया है।

वहीं दूसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इसके अलावा एक और आतंकी के मारे जाने की भी संभावना है, जिसकी पुष्टि तलाशी अभियान पूरी होने के बाद हो सकेगी। बता दें की इस ऑपरेशन से पहले गोलीबारी में सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

जम्मू कश्मीर के एडीजीपी ने कहा कि पिछले सप्ताह बुधवार को गडोले वन क्षेत्र में शुरू हुई गोलीबारी खत्म हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी रहेगा। यह एक बड़ा क्षेत्र है, जहां की पूरी तलाशी ली जानी बाकी है। 

 pc- arthparkash.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.