Assembly Elections 2023: पीएम किसान निधि योजना पर विपक्ष ने उठाए सवाल, चुनावों के बीच किस्त देने पर शुरू हुई सियासत

Samachar Jagat | Friday, 17 Nov 2023 09:23:52 AM
Assembly Elections 2023: Opposition raised questions on PM Kisan Nidhi Yojana, politics started on giving installments between elections.

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पूर्व झारखंड से देशभर के आठ करोड़ से अधिक किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि खातों में ट्रांसफर कर चुके है। ऐसे में 18,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंच चुके है। केंद्र सरकार के इस कदम की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है। 

बता दें की अभी देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे और ऐसे में आचार संहिता लगी हुई है और पीएम ने ऐसे मौके पर ये राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की है। ऐसे में विपक्ष ने आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन का आरोप लगाया है। विपक्ष ने सवाल किया कि अभी पांच राज्यों में चुनाव है तो ये राशि अभी क्यों दी है।

ऐसे में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सवाल किया है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान एमपी और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग से ठीक दो दिन में की गई यह घोषणा कितनी सही है। 

pc- Mint
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.