शिक्षा के मंदिरों को बीजेपी-आरएसएस के लोग नफरत एवं राजनीति का अखाड़ा बनाने पर तुले हुए हैं:  Dotasra

Hanuman | Tuesday, 30 Sep 2025 12:40:03 PM
BJP-RSS people are bent on turning temples of education into arenas of hatred and politics: Dotasra

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा है। अब उन्होंने आरएसएस के पथसंचलन और शस्त्र पूजन को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि विश्वविद्यालयों जैसे ज्ञान और शिक्षा के मंदिरों को बीजेपी-आरएसएस के लोग नफरत एवं राजनीति का अखाड़ा बनाने पर तुले हुए हैं। जिन स्थानों से विद्या और प्रगति की रोशनी फैलनी चाहिए, वहां आरएसएस के लोग पथसंचलन और शस्त्र पूजन करने चले हैं।

जब राजस्थान विश्वविद्यालय में अन्य छात्र संगठनों और विचारधाराओं के कार्यक्रम पर बैन है, तो फिर आरएसएस के कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी गई है? क्या यह शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण नहीं है? सवाल यह है कि अगर आज एक संगठन को अनुमति मिलती है तो कल दर्जनों संगठन अपनी विचारधारा थोपने के नाम पर विश्वविद्यालय को राजनीति का रणक्षेत्र बना देंगे। इससे शिक्षा और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। आरएसएस को ये भी याद होना चाहिए 1978 का साल, जब उनकी ऐसी ही हरकतों का छात्रों ने पुरज़ोर विरोध किया था और उन्हें परिसर छोड़कर भागना पड़ा था।

PC:  rajasthan.ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.